फोन पर दिया तीन तलाक, रिश्तेदार से करवाया हलाला, महिला ने लगाई इंसाफ की गुहार

Muzaffarnagar Triple Talaq Case News Today: मुजफ्फरनगर में एक बार फिर तीन तलाक के बाद हलाला कराने का मामला सामने आया है. जहां पहले विदेश से फोन कर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे डाला फिर उसके बाद जब आरोपी पति घर आया तो पत्नी से दोबारा निकाह करने की चाहत में अपने एक रिश्तेदार से पत्नी का हलाला करवाया. हलाला के बाद भी जब पति ने पत्नी से निकाह नहीं किया तो पीड़ित महिला ने आरोपी पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है.

मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी लगभग 15 साल पहले गांव पावटी निवासी वसीम पुत्र नसीम के साथ हुई थी. उसके तीन बच्चे उवैश, तबरेज और सिदरा हैं. शादी के बाद से ही प्रार्थीया का पति उसके पिता यानी वसीम, सास, ननंद आदि ससुराल जन उसे परेशान करते चले आ रहे हैं. प्रार्थीया को शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताडित करते हैं.

विदेश से दिया तीन तलाक

घरेलू विवाद को लेकर प्रार्थीया क पती नसीम एक साल पहले विदेश यानी कुवैत से फोन पर तीन तलाक दे दिया था. जिसके बाद प्रार्थीया डर के कारण अपने मायके चली गयी थी. प्रार्थीया का पति विदेश से लगभग 10 महीने पहले आया तो उसने कहा कि तू मेरे मामा के लड़के से हलाला कर लो, तब मैं अपने पास रखूंगा यानी एक बार फिर तुमसे शादी कर लूंगा.  जिसके बाद ससुराल जनों ने जबरदस्ती शाहरुम पुत्र फान्नी निवासी ग्राम कुटेसरा से उसका हलाला करवा दिया. मगर उसके बाद भी उसके पति ने उससे निकाह नहीं किया.

एफआईआर दर्ज

प्रार्थीया के पति नसीम ने हलाला करवाने के बाद भी उससे शादी नहीं की, बल्कि किसी अन्य महिला से निकाह कर लिया. ऐसे में महिला के साथ बड़ा धोखा हुआ. अब पीड़िता ने एसपी के साथ-साथ यह शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.