लखीमपुर खीरी: थाना संपूर्णानगर पुलिस ने गांव सिंगाही खुर्द से चीनी मिल जाने वाले मार्ग पर कार सवार दो अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 405 ग्राम अल्प्राजोलम व अल्प्रासेफ पाउडर बरामद किया गया है। दोनों आरोपी पीलीभीत के थाना हजारा क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों का चालान भेजा है।
एसओ निराला तिवारी ने बताया कि पुलिस टीम पीलीभीत-खीरी जिले को बांटने वाली भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बैरियर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच आई कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 405 ग्राम अल्प्राजोलम और अल्प्रासेफ नशीला पाउडर बरामद हुआ। पुलिस ने कार सवार वीरेंद्र सिंह उर्फ वीरू उर्फ करनवल पुत्र अमर सिंह निवासी टाटरगंज व हरमेश सिंह उर्फ गग्गी उर्फ मैसी उर्फ सोनू पुत्र कश्मीर सिंह निवासी कम्बोजनगर थाना हजारा पीलीभीत को गिरफ्तार कर लिया।
नेपाल में भी बेचते थे मादक पदार्थ
पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार कब्जे में लेकर सीज कर दी है। एसओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार करते हैं। आरोपी बलवीर ने पूछताछ में बताया है कि यह लोग माल अपने घर लाकर खपत के अनुसार पलिया के नशा कारोबारी अंकित माल्या एवं विक्की को बेचते थे। इसके अलावा नेपाल में भी मादक पदार्थ बेचने का काम करते हैं।