अभी कुछ दिन हीट वेव झेल जाइए, फिर झूमकर बरसेंगे बादल!

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। बुधवार को 60 से ज्यादा जिलों में लू की चेतावनी जारी है। भीषण गर्मी और लू से त्राहि-त्राहि कर रही प्रदेश की जनता अब बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रही है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेशवासियों को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मानसून अभी नार्थ ईस्ट में हैं। जब तक नार्थ ईस्ट से मूव नहीं करेगा, तब तक क्लियर बताना मुश्किल है।

यूपी में मानसून नॉर्मल दिनों में 19 से 20 जून के बीच पूर्वी यूपी में टच हो जाता है। लेकिन अभी कह पाना मुश्किल है कि इस बार प्रदेश में मानसून कब तक आएगा। अभी मानसून को लेकर मौसम विभाग का कोई ऑफिशियल बयान नहीं जारी हुआ है। मानसून को लेकर ऑफिशियल बयान दो से तीन दिन पहले बयान जारी होगा।

ऐसे तो मानसून 20 जून तक पूर्वी यूपी में टच करने के बाद एक हफ्ते में पूरे यूपी को क्रॉस कर जाता है। हालांकि, 4 से 5 दिन हीट वेव की चेतावनी जारी है। उसके बाद थोड़ा रिलीफ मिलने के आसार है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अभी कुछ क्लियर नहीं है। एक बार मानसून फ्लो बनेगा फिर जाकर कुछ क्लियर होगा। हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में तीन दिन बाद पूर्वी यूपी के जिलों में हल्की फुल्की बूंदाबांदी हो सकती है।