“माटी की हंडिया एक ही बार आग पर चढ़ती है बार-बार नही”

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस बार विद्युत आपूर्ति रिकॉर्ड तोड़ बढ़ी है. विद्युत आपूर्ति को लेकर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बयान दिया है. उन्होनें कहा है कि इस बार विद्युत आपूर्ति रिकॉर्ड तोड़ बढ़ी है. विद्युत आपूर्ति को लेकर ऊर्जा परिवार लगातार मेहनत कर रहा है. और हम 24 घंटे बिजली देने, 30 हज़ार मेगा वाट से ज़्यादा की आपूर्ति हम कर रहे हैं.

आपको बता दें कि मंत्री एके शर्मा ने कहा कि इस चुनौती को हम स्वीकार कर रहे हैं. हम राज्य के लोगों को रोस्टर से बिजली नही, 24 घंटा बिजली देंगे. देश में सबसे ज़्यादा आपूर्ति खपत हम कर रहे हैं. हमने ट्रांसफार्मर पर पहले से काम किया है. वहीं बिजली दरे बढ़ने पर भी मंत्री एके शर्मा का बयान सामने आया है.

उन्होनें कहा कि पिछले चार सालों में बिजली की दरे नही बढ़ी हैं. किसानो का बिल सारा माफ किया गया है. इस बार भी दरे नही बढ़ेंगी अगर दरे बढ़ती हैं तो उसका लंबा प्रोसीज़र होता है. जनता को आश्वस्त करते हैं अभी दरे नही बढ़ेंगी. ऐसे में लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन पर जमकर हमला बोला है. गठबंधन के उपचुनाव लड़ने पर मंत्री एके शर्मा बोले कि “माटी की हंडिया एक ही बार आग पर चढ़ती है बार बार नही”.