स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में बुधवार (19 जून) से सुपर-8 की शुरुआत होगी। भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून को वेस्टइंडीज में अफगानिस्तान से भिड़ेगी। इससे पहले शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों ने पूर्व दिग्गज गेंदबाज वेस्ली हॉल से मुलाकात की। इसका वीडियो सामना आया है।
रोहित शर्मा की सेना सुपर-8 से पहले बारबाडोस में जमकर पसीना बहा रही है। भारत ने लीग स्टेज पर अपने शुरुआती तीन मुकाबलों में जीत हासिल की, जबकि कनाडा के खिलाफ खेला जाने वाला मैच रद्द हो गया। इससे पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों की वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज वेस्ली हॉल से मुलाकात हुई। सोशल मीडिया पर एक विराट कोहली और 86 वर्षीय गेंदबाज की खास मुलाकात का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिग्गज उन्हें खास तोहफा भेंट करते दिख रहे हैं।
विराट कोहली से मिले वेस्ली हॉल
बारबाडोस के मैदान पर जिस समय टीम इंडिया प्रैक्टिस के लिए आई, उसी समय दिग्गज गेंदबाज भी वहां पहुंचे। इस दौरान विराट कोहली ने उन्हें मुलाकात की और डगआउट में बैठकर तस्वीर भी खिंचवाई। दिलचस्प बात यह है कि कोहली ने हॉल की किताब का विमोचन भी किया, जिसका वीडियो अब सामने आया है।
#WATCH | Former West Indies cricketer Wesley Hall says, "I gave three books today. I gave a book to the captain (Rohit Sharma) and another one to the coach and Virat Kohli. All three of them are great players…" pic.twitter.com/p1iUUh1Nj4
— ANI (@ANI) June 18, 2024
हॉल ने कहा कि मैंने आज तीन किताबें दीं। मैंने एक किताब कप्तान (रोहित शर्मा) को दी और एक कोच (राहुल द्रविड़) और विराट कोहली को भेंट की। वे तीनों महान खिलाड़ी हैं। बता दें कि वेस्ली हॉल ने वेस्टइंडीज के लिए 48 टेस्ट मैचों में 192 विकेट चटकाए, जबकि 170 प्रथम श्रेणी मैचों में तेज गेंदबाज के नाम 546 विकेट दर्ज हैं।