आईएएस किंजल सिंह ने गोंडा के यूट्यूबर पर दर्ज कराया केस, जानिए पूरा मामला

लखनऊ: आईएएस अधिकारी किंजल सिंह ने गोंडा के यूट्यूबर के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज कराया है। उन्‍होंने आरोप लगाया है कि यूट्यूब चैनल संचालक ने उनके दिवंगत माता-पिता के बारे में आपत्तिजनक सूचना सोशल मीडिया पर वायरल की है। इस पर गोमती नगर के विपुल खंड में रहने वाली आईएएस किंजल सिंह ने गोंडा के उस्मान सैफी उर्फ उस्मान अली के खिलाफ शिकायत की है।

यूट्यूब चैनल पर उस्मान ने किंजल सिंह के पिता की हत्या, उनकी मां और बेटियों के संघर्ष पर आधारित करीब 12 मिनट 30 सेकेंड की वीडियो पोस्ट की है। इसमें में वह आईएएस के दिवंगत पिता केपी सिंह के चरित्र पर अभद्र टिप्पणी कर रहा है। आरोप है कि उस्मान सैफी सफर नाम के यूट्यूब चैनल और ब्लॉग चलाता है। 20 जून को किंजल सिंह के मां-पिता से जुड़ा वीडियो पोस्ट किया था।

मामले की जांच कर रही पुलिस

आरोपी ने यह वीडियो उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने और चरित्र हनन के लिए वायरल किया है। इस वीडियो को अब तक करीब साढ़े तीन लाख लोग देख चुके हैं। इंस्पेक्टर दीपक पांडेय के मुताबिक, IAS की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही।