लखनऊ: बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो जाने के बाद अब बीजेपी के अलग-अलग मोर्चे भी अपने प्रदेश कार्य समिति की बैठक शुरू करने जा रहे हैं. आने वाली 29 जुलाई को बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक लखनऊ में होने जा रही है. यह बैठक लखनऊ के हजरतगंज स्थित विश्वसरैया हाल में होगी.
आने वाले दिनों में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के पहले बीजेपी इस बैठक में पिछड़ों को साधने की रणनीति पर मंथन करने वाली है. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, बीजेपी के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप सहित अन्य प्रदेश के वरिष्ठ पिछड़े नेता हिस्सा लेने वाले हैं.
बीजेपी बना रही रणनीति
2024 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव के PDA के नारे के साथ कई पिछड़ी जातियां इंडिया गठबंधन में चली गई. बीजेपी को इन पिछड़ी जातियों के छूटने से काफी बेचैनी है. पार्टी के तमाम बड़े नेता अपने जाति के वोटों को इंडिया गठबंधन की तरफ जाने से नहीं रोक पाए थे.
इसके एवज में अब बीजेपी नए सिरे से उनको अपने पाले में लाने के लिए ताना-बाना बुन रही है. बीजेपी के ओबीसी मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक में प्रदेशों से अधिक से अधिक लोग बुलाए जा रहे हैं. इस दौरान लोगों को यह बताने की कोशिश होगी कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़े वर्गों के लिए लगातार काम कर रही है.
उपचुनाव को लेकर तैयारी शुरू
यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन सीटों के विधायक लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद पहुंच चुके हैं. खाली स्थान को भरने के लिए उपचुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में झटका लगा था. यूपी में बीजेपी के नारे के बिल्कुल उलट हो गया. नारा था 80 में 80 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और बीजेपी यूपी में केवल 33 सीटों पर ही सिमट गई थी. ऐसे में अब बीजेपी उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है.