एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा

साफ सुथरा रखने को किया गया प्रेरित

बरेलीः श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में रविवार (पहली अक्टूबर) को सुबह दस बजे स्वच्छता अभियान चला कर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा. एमएस बुटोला, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.आरपी सिंह के नेतृत्व में मेडिकल के विद्यार्थियों ने कालेज कैंपस से लेकर हास्पिटल तक हाथ में झाड़ू लेकर सफाई की। डा. बुटोला और डा. आरपी सिंह ने विद्यार्थियों के साथ ही मरीजों और तीमारदारों को सफाई का महत्व बताया और खुद साफ रहने के साथ ही आसपास के स्थान को भी साफ सुथरा रखने को प्रेरित किया। इस दौरान डीएसडब्ल्यू डा. क्रांति कुमार, कॉलेज के फैकेल्टी मेंबर और स्टाफ मौजूद रहा।