तिरुवनंतपुरम: केरल के वायनाड के लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों से रिकवर किए गए 401 शवों और अंगों का मंगलवार तक डीएनए टेस्ट किया जा चुका है। वायनाड में 30 जुलाई को कई लैंडस्लाइड्स आए थे, जिनमें 400 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। सेना, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, फायर एंड रेस्क्यू सर्विस और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट समेत कई वॉलंटियर्स ने 349 बॉडी पार्ट रिकवर किए थे। DNA टेस्ट के बाद पता चला है कि ये अंग 248 लोगों के थे। इनमें से 121 पुरुष और 127 महिलाएं थीं।
वायनाड में 29-30 जुलाई देर रात 2 बजे और 4 बजे के करीब मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में लैंडस्लाइड हुई थीं। इनमें घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां बह गईं। केरल के रिवेन्यू मिनिस्टर के. राजन के मुताबिक 52 बॉडी पार्ट्स का आगे और भी टेस्ट किया जाएगा क्योंकि ये अंग सड़ गए थे। उन्होंने बताया कि 115 लोगों से ब्लड सैंपल इकट्ठा किए गए हैं। बिहार के रहने वाले तीन मृतकों के रिश्तेदारों का ब्लड सैंपल मिल गया है।
415 सैंपल्स को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया
मंत्री के. राजन ने कहा कि अस्थायी पुनर्स्थापना के लिए हैरिसन मलयालम लेबर यूनियन से उन 53 घरों की सुरक्षा और प्रबंधन के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है जो लोगों को दिए जाने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा और भी तैयार किए जाएंगे। केरल के वन मंत्री एके ससींद्रन ने वायनाड के हालात के बारे में कहा कि नीलांबर इलाके में तीन और बॉडी पार्ट्स पाए गए हैं। अब तक 231 बॉडी और करीब 206 बॉडी पार्ट्स मिले हैं। फिलहाल, यहां 12 कैंप में 1505 लोग रह रहे हैं और 415 सैंपल्स को DNA टेस्ट के लिए भेजा गया है।
मंगलवार को भी नीलांबर-वायनाड के इलाकों में मंगलवार को सर्च जारी रही। NDRF, फायर डिपार्टमेंट, नागरिक सुरक्षा, पुलिस और वन विभाग और वॉलंटियर्स भी सर्च में शामिल रहे। मंगलवार को 260 वॉलंटियर्स ने मुंडकाई-चूरलमाला आपादा प्रभावित इलाकों में तलाशी अभियान में भाग लिया।