लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 1947 में जो हुआ था, वही अब पाकिस्तान में हो रहा है, वही बांग्लादेश में हो रहा है जो पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था। उस समय 10 लाख हिंदुओं को एक साथ मार दिया गया था और आज भी वही आगजनी, तोड़फोड़, लूटपाट और वही बहन-बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है। इतिहास की इन गलतियों से हम कब सबक लेंगे।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। विभाजन की त्रासदी फिर नहीं होने देंगे। कांग्रेस ने सिर्फ वोटबैंक की चिंता की। जाति के नाम पर विभाजन की कोशिश हो रही है। बांग्लादेश में आज वही हो रहा है, जो 1947 में हुआ था। पाकिस्तान के जैसे हालात हैं, उसका विलय भारत में होना तय है। बांग्लादेश में हिंदू जान की गुहार लगा रहे हैं। बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए कोई कुछ नहीं बोल रहा है। भारत में कुछ लोगों के मुंह सिले हुए हैं।
सीएम योगी ने पोस्ट के जरिए दी श्रद्धांजलि
सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा कि विश्व को ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ के आत्मीय भाव से परिचित कराने वाली हमारी भारत मां को आज ही के दिन, वर्ष 1947 में निहित राजनीतिक स्वार्थ के लिए विभाजन की त्रासदी की ओर ढकेला गया था। यह मात्र देश का विभाजन नहीं, बल्कि मानवता का विभाजन था। इस अमानवीय निर्णय से असंख्य निर्दोष नागरिकों को अपने प्राण गंवाने पड़े, विस्थापन का दंश झेलना पड़ा, यातनाएं सहनी पड़ीं। इस अमानवीय त्रासदी में बलिदान हुए सभी निर्दोष नागरिकों को आज ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर विनम्र श्रद्धांजलि!