नई दिल्ली: कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच मामले की सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने 18 अगस्त को स्वतः नोटिस लिया था।
दरअसल, नौ अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या की गई थी। उसके बाद डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया। देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। वहीं 14 अगस्त की देर रात इसी अस्पताल में भीड़ ने घुसकर तोड़फोड़ की थी। 19 अगस्त को डॉक्टरों और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के बीच मीटिंग हुई थी। इसमें सहमति नहीं बन पाई। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल जारी रखी।
केंद्र सरकार का सभी सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश
Ministry of Health & Family Welfare writes a letter to the Head of the Central Government. Hospitals/Institutes, AIIMS/INIs for enhancing security in all Central Govt. Hospitals. pic.twitter.com/LxZeSkzQ4g
— ANI (@ANI) August 20, 2024
आरोपी का होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट
ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपी संजय रॉय का लाई डिटेक्टर टेस्ट होगा। कोलकाता की अदालत ने सीबीआई को इसकी इजाजत दे दी है। संजय 10 अगस्त से पुलिस गिरफ्त में है। CBI की एक टीम सोमवार (19 अगस्त) शाम को कुछ इलाकों के CCTV कैमरों के सीसीटीवी फुटेज हासिल करने के लिए कोलकाता पुलिस हेडक्वार्टर पहुंची।
पहले कहा जा रहा था कि आरजी कर अस्पताल से पहली बार निकलने के बाद आरोपी सेक्स वर्कर्स के मोहल्ले में गया था, लेकिन उसने वहां महज शराब पी थी। अब सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि वह ठीक कहां-कहां और किस घर में गया था?
पूर्व प्रिंसिपल जांच के दायरे में, लगातार चार दिन पूछताछ हुई
ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में CBI ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से भी पूछताछ कर रही है। उनसे शुक्रवार (16 अगस्त) से लगातार चार दिन पूछताछ की गई। बीच-बीच में उन्हें कुछ समय का ब्रेक भी मिल रहा था। CBI सूत्रों के मुताबिक, डॉ घोष जांच एजेंसी के 10 सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए हैं।