यूपी में इन 14 नए आईएएस अधिकारियों को मिली तैनाती, देखें लिस्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक अहम कदम उठाते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों को विभिन्न जिलों में पहली बार तैनाती दी है। शासन ने मंगलवार को 14 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है। ये सभी 2022 बैच के आईएएस अफसर हैं, जिन्हें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

प्रदेश के 14 जिलों में जॉइंट मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किए गए नए आईएएस अधिकारियों में से 5 महिला अधिकारी हैं, जो प्रशासन में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को दर्शाता है। इन जिलों में सोनभद्र, मथुरा, आजमगढ़, शाहजहांपुर, गाज़ीपुर, रायबरेली, मुरादाबाद, बहराइच, जौनपुर, जालौन, चित्रकूट, हरदोई, सुल्तानपुर और देवरिया शामिल हैं।

इन अधिकारियों को मिली तैनाती

हर अधिकारी को उनकी योग्यता और क्षमताओं के अनुरूप जिले आवंटित किए गए हैं। यह माना जा रहा है कि इन युवा अधिकारियों की तैनाती से राज्य के विकास को नई गति मिलेगी और प्रशासन में नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।

  • उत्कर्ष द्विवेदी- सोनभद्र
  • अभिनव जे जैन- मथुरा
  • सुनील कुमार धनवंता- आजमगढ़
  • उत्सव आनंद- शाहजहांपुर
  • रामेश्वर सुधाकर सबबनवाद- गाजीपुर
  • प्रफुल्ल कुमार शर्मा- रायबरेली
  • मनमोहन मीना- मुरादाबाद
  • आलोक प्रसाद- बहराइच
  • कुमार सौरभ- जौनपुर
  • नेहा ब्याडवाल- जालौन
  • पूजा साहू- चित्रकूट
  • दीक्षा जोशी- हरदोई
  • गामिनी सिंघला- सुल्तानपुर
  • श्रुति शर्मा- देवरिया