भाजपा विधायक ने की राकेश टिकैत पर NSA लगाने की मांग, देश विरोधी ताकतों के प्रवक्ता के रूप में बोलने का आरोप

गाजियाबाद: लोनी क्षेत्र से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर एनएसए लगाने की मांग की है। उन्‍होंने बांग्लादेश को लेकर राकेश टिकैत द्वारा दिए गए बयान पर आपत्ति जताई है। गुर्जर ने पूरे प्रकरण के संबंध में 21 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भेजा है।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पत्र में लिखा- ‘राकेश टिकैत ने पूर्व में गणतंत्र दिवस पर अलगाववादियों और खालिस्तानियों के साथ मिलकर तिरंगे को लालकिले से उतारकर वहां खालिस्तानियों का झंडा फहराया था। पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाते हुए धारा-370 हटाने का विरोध किया। इसके बाद राकेश टिकैत ने सरकार को उखाड़ फेंकने, संसद भवन पर हमले की धमकी देने और भारत को बांग्लादेश बनाने का बयान मीडिया चैनलों पर दिया। ये भारत के खिलाफ देश विरोधी ताकतों द्वारा की जा रही बड़ी साजिश का इशारा है।’

विदेशों से प्राप्त हो रहा पैसा: भाजपा विधायक

बीजेपी विधायक ने पत्र में आगे लिखा- ‘मैं गंभीरता और जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि राकेश टिकैत दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले बांग्लादेशी, रोहिंग्या और देशविरोधी ताकतों के प्रवक्ता के रूप में बोल रहे हैं। इसके पीछे विदेशों से प्राप्त पैसा है। इसकी उच्चस्तरीय जांच जरूरी है। इस विषय को संज्ञान में लेते हुए राकेश टिकैत पर रासुका के तहत मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करना जरूरी है।’

इस पत्र में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने राकेश टिकैत के एक बयान को भी कोट किया है, जो बांग्लादेश के संबंध में है। इसमें टिकैत की ओर से कहा गया है- ‘बांग्लादेश में जो हुआ, वही हाल यहां होगा। ये यहां ढूंढते नहीं मिलेंगे। यह तो उस दिन जब ट्रैक्टर लेकर दिल्ली गए, लोगों ने बहका दिया कि लालकिले की ओर चले जाओ। उस दिन पार्लियामेंट की तरफ मोड़ देते तो…वो 26 जनवरी थी। नहीं तो 25 लाख आदमी थे। यह सारा केस उस दिन ही बांग्लादेश की तरह निपट जाता। यह निपटेगा। चूक हो गई। हम सब तैयार बैठे हैं। होगा जरूर…’।

नोट- डेली इनसाइडर राकेश टिकैत के इस बयान की पुष्टि नहीं करता।