ओवरलोड ट्रक का पीछा करने पर महिला एआरटीओ की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश, पूरी स्टाफ पर ग्रामीणों ने किया हमला

मेरठ: पश्चिमी यूपी में कानून तोड़ने वालों को प्रशासन का खौफ नहीं रहा, ऐसा ही एक खौफनाक वारदात मेरठ के थाना दौराला इलाके के मसूरी रोड पर हुई. जब चेकिंग के दौरान एक ओवरलोड ट्रक का पीछा करने पर महिला एआरटीओ और उनके स्टाफ पर ट्रक ड्राइवर और ग्रामीणों ने हमला कर दिया. महिला एआरटीओ को गाड़ी से खींचने का भी प्रयास कर अभद्रता की गई. किसी तरह महिला एआरटीओ ने मामले की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए. पूरी घटना पर महिला एआरटीओ ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

दरअसल मेरठ एआरटीओ प्रीति पांडे अपने स्टाफ के साथ दौराला मसूरी मार्ग पर चेकिंग कर रही थी. तभी मेरठ की ओर से एक ओवरलोड ट्रक आया जिसको एआरटीओ के स्टाफ ने रोकने का प्रयास किया. इस दौरान आरोपी ट्रक चालक ने एआरटीओ की सरकारी गाड़ी पर ट्रक से टक्कर मारने का प्रयास किया. उसके बाद ट्रक को लेकर गांव खरदौनी की ओर भागने लगा.

ओवरलोडेड ट्रक के मौके से भागने पर एआरटीओ के स्टाफ ने ट्रक का पीछा करते हुए उसे इंचौली थाना क्षेत्र के गांव खरदौनी में पकड़ लिया और स्टाफ के लोग ट्रक का वीडियो बनाने लगे. तभी ड्राइवर और ग्रामीणों ने एआरटीओ सहित उनके स्टाफ को घेरकर उनके साथ अभद्रता करते हुए उनका मोबाइल छीन लिया. साथ ही महिला एआरटीओ सहित पूरे स्टाफ को गाड़ी से खींचने लगे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन सभी आरोपी मौके से फरार हो गए

पूरी घटना पर महिला एआरटीओ पांडे ने थाने पहुंचकर दो दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर नईम अली सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में आरोपी महिला एआरटीओ सहित उनके स्टाफ पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि महिला से बदसलूकी के मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.