जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक माहौल काफी गर्म है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर गुंडागर्दी का आरोप लगाने के 2 घंटे के बाद दूसरी प्रेस वार्ता भी कर दी। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा चुनाव में बड़े स्तर पर गड़बड़ी करने की साजिश कर रही है। झुग्गी बस्तियों में स्याही लगाकर वोट खरीदने की उनकी तैयारी है। उन्होंने झुग्गियों के निवासियों को आगाह किया कि कोई भी पैसा देने आए या सामान देने आए तो ले लें मगर उंगली पर स्याही ना लगवाएं।
नोट के बदले स्याही लगाने का भाजपा चला रही खेल: केजरीवाल
इससे पहले, अरविंद केजरीवाल ने रविवार को झुग्गी झोपड़ियों के निवासियों से अपील की थी कि वे लोग उन्हें वोट दें। केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश जारी कर दिल्ली के झुग्गीवासियों को सचेत किया। उन्होंने कहा था कि भाजपा के बहकावे में आकर पैसे के बदले अपनी उंगली पर काली स्याही न लगवाएं, वरना आपको जेल हो सकती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वाले झुग्गियों में घर-घर जाकर कह रहे हैं कि तीन हजार ले लो, चुनाव आयोग आपके घर आकर वोट डलवा देगा। यह साजिश है। अगर आपने अपने बूथ पर गए बिना उंगली पर स्याही लगवा ली तो ये लोग फर्जी वोट डालने के जुर्म में आपको ही गिरफ्तार करवा देंगे।
ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। मेरे पास झुग्गी से लोगों के फोन आ रहे हैं। सर्वेंट क्वार्टर, धोबी घाट, झुग्गियों और मुझे सभी जगह से फोन आ रहे हैं। इनकी पार्टी वाले घर-घर जाकर कह रहे हैं कि तीन हजार रुपये ले लो, चुनाव आयोग आपके घर आकर वोट डलवा देगा। अगर गलती से भाजपा आ गई तो आपकी झुग्गी नहीं बचेगी।