लखनऊ:राजधानी लखनऊ में सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस पर विधान भवन के सामने मुख्य समारोह का भव्य आयोजन किया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस वर्ष विशेष रूप से शामिल हरियाणा पुलिस के दस्ते ने अंतरराज्यीय सहयोग और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक प्रस्तुत किया। शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों की सहभागिता समारोह का प्रमुख आकर्षण रही।उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल, लखनऊ के ब्रास बैंड समेत सेंट जोसेफ कॉलेज की छात्राओं, अटल आवासीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तथा विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास के साथ मार्च पास्ट किया।