Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में चंबल नदी के किनारे मिले नर कंकाल मामले में नया मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि जिस व्यक्ति का यह कंकाल है, उसकी गोली मारकर हत्या हुई थी। वारदात को भी कहीं और अंजाम दिया गया था और बाद में चंबल नदी में शव को ठिकाने लगा दिया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि नदी की धारा में बहते हुए यह कंकाल यहां आया हो। फिलहाल पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर केस की नए सिरे से जांच कर रही है।
मामला आगरा में पिनाहट थाना क्षेत्र का है, यहां करीब 15 दिन पहले चंबल नदी के घाट पर कुछ कुत्ते एक नर कंकाल को नोच रहे थे। इससे आसपास काफी दुगंध फैली हुई थी। स्थानीय लोगों ने जब इंसान के कंकाल को देखा तो पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इसे सामान्य मौत मानकर चल रही थी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है।