तेल अवीव: इजराइल और हमास के बीच शनिवार को शुरू हुई जंग दूसरे दिन रविवार को भी जारी है। इजराइल ने कहा कि जंग में रविवार को उसके 30 सैनिक मारे गए हैं। वहीं, इजराइल की डिफेंस मिनिस्ट्री ने बताया कि उनकी कार्रवाई में अब तक हमास के 400 लड़ाके मारे गए हैं और कई को पकड़ लिया गया है।
दूसरी ओर आज सुबह लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने भी इजराइल पर मोर्टार अटैक किया है। इसके जवाब में इजराइल ने लेबनान पर एयर स्ट्राइक शुरू कर दी है। हमास ने सात अक्टूबर को 5 हजार रॉकेट से इजराइल पर हमला किया था। जंग के दूसरे दिन गाजा बॉर्डर पर तैनात इजराइली डिफेंस फोर्स के कमांडर नहल ब्रिगेड सहित 350 लोगों की मौत हो गई है।
इस जंग में 313 फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं। वहीं, इजराइल में 1,864 और फिलिस्तीन में 1700 से अधिक लोग घायल हैं। हमास ने इजराइल के अश्कलोन अस्पताल पर भी रॉकेट दागे हैं।