फतेहपुर: अक्टूबर माह को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन में साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक और फतेहपुर पुलिस ने कार्यशाला का आयोजन किया। इसका उद्देश्य साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना था। कार्यक्रम में साइबर अपराध शाखा और बैंक की संयुक्त भूमिका रही।
साइबर अपराधों पर रोक लगाने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे लोगों को साइबर के बारे में जानकारी हो सके। कार्यक्रम के तहत बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों के बीच साइबर सुरक्षा के प्रति चर्चा की गई, जिससे सुरक्षित ऑनलाइन बैंकिंग का माहौल बन सके। प्रभारी साइबर क्राइम सेल निरीक्षक मोहम्मद कमर खान, मुख्य आरक्षी बीएल सिंह, आरक्षी प्रवीन सिंह ने साइबर अपराध के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
हर तरह के फ्रॉड से बचने की दी गई जानकारी
कार्यक्रम में बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार इक्का ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आम लोगों को पूर्ण जानकारी न होने और सावधानी न बरतने के कारण वे साइबर अपराधियों की गिरफ्त में आ जाते हैं। साइबर प्रभारी ने साइबर अपराध से बचाव के बारे में जानकारी दी। साथ ही वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध, ओटीपी फ्रॉड, एटीएम कार्ड की जानकारी शेयर न करना, लोन फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड, कस्टमर केयर फ्रॉड, व्हाट्सएप व टेलीग्राम से संबंधित साइबर फ्रॉड आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
न करें ऐसा काम
प्रभारी साइबर क्राइम सेल ने साइबर अपराध के विभिन्न प्रकार पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपनी पर्सनल जानकारी, बैंक डिटेल्स आदि कभी भी किसी से साझा न करें। किसी भी अनाअधिकृत ऐप को इंस्टॉल न करें, साथ ही किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें। मोबाइल या ई-मेल पर आए अनाधिकृत लिंक पर क्लिक न करें। एटीएम का उपयोग भी अत्यंत सावधानीपूर्वक किया जाना चाहिए।
बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार इक्का ने बैंक कर्मचारियों को निर्देश दिए। गोष्ठी में बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक आशीष राय सहित बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के 77 शाखाओं के शाखा प्रबंधक, बैंक के तीन सौ से अधिक शाखा प्रबंधक और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
1930 पर करें साइबर अपराध की करें शिकायत
क्षेत्रीय प्रबंधक और साइबर सेल टीम ने जागरूकता के साथ ही 1930 नंबर के बारे में जानकारी दी। यहां पर जागरूकता के लिए पम्पलेट वितरण और राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में बताया गया। इसके साथ ही वेबसाइट https://cybercrime.gov.in के बारे में भी जानकारी दी। इन नंबर और वेबसाइट को बैंक के नोटिस बोर्ड पर लगवाने के लिए निर्देशित किया गया।