IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया को भारत ने 199 रन पर किया ऑलआउट, जडेजा ने झटके तीन विकेट  

ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्‍यादा 46 रन की खेली पारी  

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 199 रन पर ऑलआउट कर दिया है। आज चेन्नई के चेपॉक मैदान पर भारतीय स्पिनर्स का बोलबाला रहा। रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर 6 ऑस्‍ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

ऑस्ट्रेलिया टीम से ओपनर डेविड वॉर्नर ने 41 रन और स्टीव स्मिथ ने 46 रन बनाए। वहीं, भारतीय टीम से रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो, जबकि रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के पहले मैच में बने दो रिकॉर्ड  

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वॉर्नर ने 19 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स (20 पारी) के नाम यह रिकॉर्ड था।

विराट कोहली वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे अधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्‍होंने 15 कैच पकड़े हैं, जबकि इससे पहले अनिल कुंबले के नाम 14 कैच थे।