बस्ती: रविवार को विश्व हिन्दू महासंघ की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सुलक्ष्मी टावर पर सम्पन्न हुई। बैठक में गढ़मुक्तेश्वर धाम में उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के नेतृत्व में आगामी 3 से 5 नवम्बर तक आयोजित होने वाले प्रांतीय अधिवेशन में अधिकतम भागीदारी पर विचार किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला, तहसील और ब्लाक मुख्यालयों के पदाधिकारी 2 नवम्बर को गढमुक्तेश्वर के लिये रवाना होंगे।
बैठक में जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि कि विश्व हिन्दू महासंघ का लक्ष्य उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के नेतृत्व में गढ़मुक्तेश्वर धाम में आयोजित तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सर्वाधिक योगदान करना है।