बरेली । गीत ऋषि किशन सरोज की स्मृति में उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान लखनऊ व कायस्थ चेतना मंच द्वारा “कीर्तिशेष गीतकार किशन सरोज जी की रचना धर्मिता,भाषा एवम् शिल्प”विषय पर एक विचार गोष्ठी एवम् काव्यपाठ का आयोजन स्टेडियम रोड स्थित मॉडल टाउन खुशलोक हॉस्पिटल खुशहाली सभागार बरेली में किया गया।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान लखनऊ के निदेशक विनय श्रीवास्तव,देहरादून से प्रख्यात नवगीतकार व समीक्षक डॉ बुद्धिनाथ मिश्र रुद्रपुर से जयंत शाह कासगंज से निर्मल सक्सेना मुरादाबाद से राहुल शर्मा,चंदौसी से डॉ सौरभ कांत शर्मा बरेली से रोहित राकेश किशन सरोज जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला हुआ काव्य पाठ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार एवं उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खुशलोक अस्पताल के निदेशक डॉ विनोद पागरानी रहे। कार्यक्रम में संजय सक्सेना में अमित सक्सेना बिंदु शालिनी जौहरी उपेंद्र सक्सेना,अंकुर किशोर सक्सेना,रोहित रेखरीवाल सक्सेना निर्भय सक्सैना आदि उपस्थित रहें।