आशीष सिंह
फतेहपुर: फतेहपुर जिला अब तीसरी आंख की निगरानी में रहेगा। मंगलवार को एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर ने सीओ सिटी कार्यालय में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। इसके साथ ही जिले को महत्वपूर्ण सौगात मिल गई है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी सी इंदुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, सीओ सिटी वीर सिंह सहित लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी सहित कई लोग मौजूद रहे।
यातायात और क्षेत्राधिकारी कार्यालय में सीसीटीवी वॉल लगाई गई है। यहां पर बड़ी टीवी स्क्रीन में 360 कैमरों के लाइव फुटेज देखने की व्यवस्था की गई है। ऐसे में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे से लाइव फुटेज देखी जा रही है। सीसीटीवी वॉल के जरिए जिले के सभी थाने, मुख्य मार्ग, सहित कई संवेदनशील मार्ग निगरानी में रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी वॉल की मॉनिटरिंग के लिए आठ आठ घंटे की तीन शिफ्ट में कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इनमें कांस्टेबल और एएसआई और पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सीसीटीवी वॉल में फिलहाल 360 कैमरा की लाइव फीडिंग देखी जा सकती है। जानकारी के अनुसार जिले में लोगों ने निजी स्तर पर 4719 कैमरे लगाए जा चुके हैं। जिनमें अभी तक 250 कैमरों की एक्सेस मिल चुकी है। अन्य के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। तो वहीं पुलिस विभाग के 110 कैमरे लगातार काम कर रहे हैं।
लउभा टीम ने की प्रसंशा
जिले में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम को देखने के बाद सभी ने इसकी सराहना की। इनमें लउभा जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने इसे शानदार करार दिया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह और उपाधीक्षक वीर सिंह के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा, इससे अपराध पर लगाम लगेगी। तो वहीं उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा, फतेहपुर पुलिस अत्याधुनिक हो चली है। इससे अपराध पर रोक लगेगी।