नई दिल्ली: कांग्रेस ने रविवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 144, छत्तीसगढ़ में 30 और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। बता दें कि कांग्रेस ने पहले ही बता दिया था कि पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट नवरात्र के पहले दिन जारी करेगी।
पार्टी की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी वर्तमान सीट छिंदवाड़ा से ही चुनाव लड़ेंगे। वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को लहार से उम्मीदवार घोषित किया गया है। लिस्ट शेयर करते हुए एमपी कांग्रेस ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा है, ”सभी को प्रचंड जीत की अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं। बढ़ाइये हाथ, फिर कमलनाथ।” एमपी में विधानसभा की 230 सीटें हैं।
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी वर्तमान विधानसभा सीट पाटन से ही किस्मत आजमाएंगे। वहीं, राज्य के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव अंबिकापुर से चुनाव मैदान में होंगे। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं।
वहीं पार्टी ने तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी को कोडनगल विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा की 40 सीटें हैं।