बरेली: पिछले काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहे दुष्कर्म के आरोपी को शाही पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस के अनुसार, थाना इलाके के गांव चकरपुर के उवैस के खिलाफ पीड़िता ने घर में घुसकर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने के साथ ही दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी।
थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह, आरक्षी विकास कुमार, अमरदीप गौतम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।