बरेली । कबाड़ बीनने के दौरान दौड़ा पड़ने से युवक पुलिया के पास लगे खंबे से करंट की चपेट मे में आकर नाले में गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना किला क्षेत्र के बाकरगंज में रहने वाले स्वर्गीय सुनील कुमार का 25 वर्षीय अविनाश उर्फ भोला कबाड़ बीनने का काम करता था। उसके परिवार के शिवा ने बताया कि आज वह कबाड़ बीनने के लिए जसौली गया था। अचानक पुलिया के पास उसे दौड़ा पड़ गया। नाले के बगल में बिजली का पोल लगा था, जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची थाना किला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी।