स्प्लेंडर नही मिलने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या , परिजनों ने लगाया आरोप

रिश्तेदारों के द्वारा पता लगा गीता की मौत हो गई है

बरेली । थाना भमोरा क्षेत्र के गांव आलमपुर जाफराबाद निवासी टीकाराम ने अपनी पुत्री 22 बर्षीय गीता की शादी फरवरी 2023 में थाना शाही क्षेत्र के गांव वलेही निवासी किशन लाल के पुत्र राजेश से की थी। परिजनों का आरोप है स्प्लेंडर की मांग पूरी नहीं कर पाने पर गीता की गला दबाकर हत्या कर दी । मृतक के भाई रतनलाल ने बताया अपनी बहन गीता की शादी फरवरी में राजेश से की थी शादी को 9 माह हुए है। शादी में सभी तरह का दान दहेज दिया था शादी के 2 महीने बाद ससुराल वाले मोटरसाइकिल स्प्लेंडर की मांग करने लगे स्प्लेंडर की मांग पूरी नहीं कर पाने से राजेश गीता के साथ आए दिन शराब पीकर मारपीट करते थे। एक बार जाकर के समझौता भी कर दिया था उसके बाद भी गीता को प्रताड़ित करते थे।

स्प्लेंडर नही मिलने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या , परिजनों ने लगाया आरोप
स्प्लेंडर नही मिलने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या , परिजनों ने लगाया आरोप

गीता के भाई रतनलाल का आरोप है कि शुक्रवार को गीता के पति राजेश , ससुर किशन लाल , जेठ महेश , जेठ धर्मेन्द्र , ननद भानवती , ननद वीरावती , सास बिटिया ने गीता का गला दबाकर हत्या कर दी । रिश्तेदारों के द्वारा पता लगा गीता की मौत हो गई है परिवार वाले जब गीता की ससुराल पहुंचे तो ससुराल वाले सभी फरार हो गए गीता जमीन पर पड़ी हुई थी थाना शाही पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने एनसीआर बी दर्ज कर ली और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा ।