बरेली । कुतुबे बरेली हजरत शाहदाना वली रहमतुल्लाह अल्हे के उर्स की ताक़रीबत कुराने पाक की तिलावत से हुई सलीम रज़ा ने नातो मनकबत का नजराना बारगाह ए इलाही में पेश करते हुए सरकार शाहदाना वली की रूहानी जिंदगी पर रोशनी डाली।
दरगाह पर चादर व गुल पोशी का सिलसिला जारी रहा
मस्जिद के इमाम मौलाना मुशाहिद रजा ने 10:30 बजे हजरत सैय्यद बाबा के कुल शरीफ की फतह पड़ी ,मुतवल्ली अब्दुल वाजिद खान नूरी ने सकलैन मिया हुज़ूर की मफरत के सात हिंदुस्तान में अमनो अमन भाई चारा बेरोजगारों को रोजगार के साथ सभी की सलामती के लिए खुसूसी दुआ की बारगाह ए इलाही मे सलातो सलाम की सदाए बुलन्द की मज़ारे मुबारक पर,फनकार शबेज़ साबरी ने रूहानी कलाम पेश करते हुए कहा मेरे दाना वाली तेरी किया शान है तू बरेली के वलिओ का सुल्तान है रंग शरीफ का नज़राना पेश किया,इसी कड़ी में दिलावर खा ने दरगाह पर दूर दराज से आये ज़ायरीनों को कुल शरीफ का तबर्रुक तक्सीम किया दिन भर लगर जारी रहा,
शाहदाना वली वेलफेयर सोसाइटी के मिर्ज़ा शाहाब बेग,यूसुफ इब्राहिम, शीरोज सैफ क़ुरैशी,मिर्ज़ा मुकर्रम बेग, सलीम सुब्हानी ने दरगाह पर चादर व गुल पोशी का दुआए खेर की ।
मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी व बब्बू मिया ने शासन प्रशासन व दरगाह पर खिदमत करने वालों का शुक्रिया अदा करते हुए नगर निगम की मजम्मत की उर्स में नगर निगम से कोई सुविधा नहीं मिलती है सिर्फ अशावसन मिलता है मेयर साहब की तरफ से , इसी के साथ ,7 रोजा उर्स का समापन की घोषणा की उर्स की व्यवस्था देखने वालों में मुख्य रूप से वसी अहमद वारसी, अब्दुल सलाम नूरी,भूरा साबरी,ज़र्दब साबरी, हाफ़िज़ सबरी,शान खा लाल दानाई,मुन्शी उर्फ चीन,रज़वी पेन्टर इरफान रज़ा, ज़फ़र अली ,वसी अहमद जावेद खा यूसुफ इब्राहिम,गफूर पहलवान,आदि सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।