नई दिल्ली: इजराइल हमास जंग के बीच अमेरिका ने सीरिया में बड़ा एयर स्ट्राइक किया है। अमेरिका ने ईरान समर्थित हथियारबंद समूह के ठिकानों को निशाना बनाकर यह हमला किया है। इजराइल हमास जंग के बीच मिडिल ईस्ट स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बीते दिनों कई रॉकेट-मिसाइल अटैक हुए हैं। राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देशों पर अमेरिकी सेना ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। सीरिया से लेकर इराक तक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमले किए गए हैं। इसका लिए अमेरिका ने ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड को जिम्मेदार ठहराया था।
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देशों पर ईरान समर्थित चरमपंथी संगठनों पर उत्तरी सीरिया में हवाई हमला किया गया। माना जाता है कि इन्हीं संगठन ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला किया था। अलग-अलग हमलों में 21 अमेरिकी सैनिक घायल हो गए। रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने बताया, “राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देश पर अमेरिकी सैन्य बलों ने पूर्वी सीरिया में ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और संबंधित समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले दो ठिकानों पर सेल्फ-डिफेंस अटैक किया है।