गुम है किसी के प्यार में सीरियल की शुरुआत सवि और ईशान की नोकझोंक से होगी। बोर्डरूम में सवि को बुलाया जाएगा। सवि के घुसते ही ईशान उसका कॉन्फिडेंस लूज करने की कोशिश करेगा। वह उसको जवाब देगी। सवि से ईशान सवाल करता है। सवि का जवाब सुनकर ईशान उसे डांट देगा। इसके बाद सवि सबके सवालों का जवाब देती है। शान्तनु अपने सवाल में सवि को फंसाने की कोशिश करता है लेकिन वह सही जवाब देकर सबको इम्प्रेस कर लेगी। सवि यशवंत के सवाल का जवाब बखूबी देगी। ईशान सवि के सामने कठिन टास्क रखेगा।
शान्तनु देगा टफ चैलेंज
सीरियल का आज का एपिसोड काफी इंट्रेस्टिंग होने वाला है। सवि कॉलेज में अपने इंटरव्यू का वेट करेगी। ऑफिस बॉय शुक्लाजी उसे आशीर्वाद देंगे। वह बोर्ड मेंबर्स के सवालों के सही जवाब देगी। ईशान, शान्तनु, यशवंत सबके सही जवाब देने के बाद ईशान उसे और कठिन सवाल में फंसाएगा। सवि उसका जवाब भी दे देगी। इसके बाद ईशान उससे कहेगा कि उसकी फिजिकल फिटनेस चेक करना चाहता है। इसलिए उसके साथ बास्केटबाल खेलना चाहता है। सवि बोलेगी कि वह खोखो या कबड्डी जैसे खेल भी खेल सकता है। इस पर वह बोलेगा कि गेम वही चुनेगा।
सवि और ईशान की जमकर होगी फाइट
सवि को बास्केटबॉल नहीं आता। कोर्ट में पहुंचकर वह ईशान से कहेगी कि वह एक अनाड़ी को हराकर जीतना चाहता है। कम से कम रूल तो समझाने चाहिए। सवि रूल्स समझती है लेकिन ईशान स्कोर करता जाता है। ईशान को खेलते देख सवि गेम सीखती है। इसके बाद सवि दिमाग में अपने ऐडमिशन का लक्ष्य रखकर स्कोर करने लगती है। सवि को जीतता देख ईशान को अपनी मां और रीवा का दिया दर्द याद आता है। अगले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि इस गेम का विनर कौन होगा।