कनाडा में हरदीप निज्‍जर की हत्‍या के बाद खालिस्तानी गैंगस्टर सुक्खा दुन्नेके का भी मर्डर

आतंकी अर्श डल्ला का राइट हैंड था सुक्‍खा, NIA की वांटेड लिस्ट में भी था शामिल

अमृतसर: खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के आतंकी हरदीप निज्जर की हत्‍या को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव के दौरान ही कनाडा में भारत के A कैटेगरी गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ ​​सुक्खा दुन्नेके का भी मर्डर कर दिया गया है। वह साल 2017 में पंजाब से जाली पासपोर्ट तैयार करवा कनाडा फरार हुआ था।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सुक्खा दुन्नेके को कनाडा के विनीपिग में गोलियां मारी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनेके पर लगभग 15 राउंड फायरिंग हुई हैं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह उन 41 आतंकियों व गैंगस्टर्स की लिस्‍ट में शामिल था, जिसे राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भी जारी किया था।

आतंकी-गैंगस्‍टर अर्शदीप सिंह का राइट हैंड माना जाता था सुक्‍खा  

कनाडा में खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्‍या के बाद यह दूसरी बड़ी वारदात है। मरने वाले गैंगस्टर सुक्खा को खालिस्तानी आतंकी-गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का राइट हैंड माना जाता था। वह कनाडा में बैठकर ही अपने गुर्गों से भारत में रंगदारी वसूलता था।

DC ऑफिस में काम करता था सुक्‍खा दुन्‍नेके

सुक्खा दुन्नेके पंजाब के मोगा के गांव दुन्नेके कलां का निवासी है। कैटेगरी ‘A’ गैंगस्टर सुक्खा दुन्नेके अपराध की दुनिया में प्रवेश करने से पहले मोगा DC कार्यालय में काम करता था। वह 2017 में पुलिस की सहायता से जाली दस्तावेजों पर पुलिस क्लीयरैंस सर्टिफिकेट लेने के बाद कनाडा भाग गया था। तब उसके खिलाफ सात आपराधिक मामले लंबित थे। ये सभी मामले स्थानीय गिरोह की गतिविधियों से जुड़े थे। काफी समय सुक्खा दुन्नेके ने फरीदकोट जेल में भी गुजारा और वह जमानत पर बाहर आने के बाद विदेश भागा। इतना ही नहीं, नंगल अंबिया कत्लकांड में भी दुन्नेके का नाम सामने आया था और आरोप लगा था कि इसने हथियार व शूटर उपलब्ध करवाए हैं।

विदेश भाग शुरू की वसूली व हथियारों की स्मगलिंग

सुक्ख दुन्नेके मूल रूप से बंबीहा गैंग से जुड़ा हुआ था। कनाडा जाने के तुरंत बाद ही उसने भारत में अपना नेटवर्क बढ़ाना शुरू कर दिया। वहां वह खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के करीब आ गया। उसने प्रदेश में हथियारों की तस्करी और जबरन वसूली शुरू कर दी। कनाडा भागने के बाद उसके खिलाफ चार हत्याओं सहित ग्यारह और मामले दर्ज किए गए, कुल मामलों की संख्या 18 हो गई। पुलिस के मुताबिक, दुन्नेके कुख्यात शार्पशूटर दविंदर बंबीहा गिरोह का सहयोगी है और मुख्य रूप से मालवा जिलों में काम करता है।