लखनऊ: लखनऊ पश्चिम 171 विधानसभा क्षेत्र के एसवीएन कॉलेज बूथ पर भाग संख्या 58 से 69 तक सुपरवाइजर अमित कुमार की देखरेख में मनोज कुमारी शुक्ला, मनोज वर्मा, कंचन राय, जितेंद्र कुमार,रिंकी यादव, अर्चना यादव, अमरनाथ, विजय, मंजू देवी, रमेश चंद्र, मोहम्मद रफी, राकेश कुमार, अखिलेश कुमार द्विवेदी ने नए मतदाता बनने के लिए फार्म भरवाए। नरपत खेड़ा हंस नगर मुन्नू खेड़ा, डिप्टी खेड़ा, सिंधी कॉलोनी, चुन्नू खेड़ा, बीबी खेड़ा, डूडा कॉलोनी, बल्दी खेड़ा के निवासियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और अपने परिवार के सदस्यों के फार्म भरवाये।
-आरएल पाण्डेय की रिपोर्ट