बरेली: शासन प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद महिलाओं पर हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नवाबगंज क्षेत्र के गांव टांडा में घर के पास ही अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया। किशोरी की चीख पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसी व परिजन दौड़े, लेकिन आरोपी हमलाकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का मौक़ा मुआयना करके किशोरी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। हालांकि पुलिस ने दावा किया है जल्द ही किशोरी पर हमला करने वालों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
सोमवार की सुबह 5 बजे नवाबगंज कोतवाली इलाके के गांव टांडा में घर के पास ही अमर सिंह की 18 वर्षीय बेटी की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया। परिजनों ने मौके पर देखा तो किशोरी घायल हालत में थी। परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हमला कर घायल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया एफआईआर दर्ज कर ली गई है। किशोरी खतरे से बाहर है, कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।