बरेली। अंगूठा लगाने के बावजूद राशन न मिलने से खफा ग्रामीण महिलाओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन करने के बाद एसडीएम को शिकायती पत्र दिया।आंवला तहसील क्षेत्र के गांव उसैता रायपुर के ग्रामीण और महिलाओं ने एसडीएम आंवला से शिकायत करते हुए बताया , राशन विक्रेता ने एक माह से राशन नहीं बांटा है, अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने के नाम पर राशन वितरण करने से पूर्व ही घर घर जाकर मशीन में अंगूठा लगवा लिया । जब कार्ड धारकों ने गल्ला बांटने के बारे में कहा तो कह दिया कि अभी गल्ला आया नही है। जब आयेगा तब मिलेगा, अगूठे के निशान के बारे में अधिकारियों ने रिपोर्ट मांगी है। आरोप है माह अक्टूबर का गेहूं -चावल ब्लैक में राशन विक्रेता ने कालाबाजारी करके बिक्री कर दिया। कार्ड धारक जय प्रकाश, जसवीर सिंह, जगदीश,धर्मदत्त ,तारा सिंह, विनीत कुमार, रामबाबू, सोहनपाल आदि लोगों ने एसडीएम से राशन विक्रेता की जांच कराकर उचित कार्यवाही करने की बात कही।