बरेली। माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह ‘जोश 23’ का आज समापन हुआ। इस अवसर पर सब- जूनियर, जूनियर, व सीनियर वर्ग में प्रतिभाग करने वाले सभी विजयी खिलाडियों को मेडल्स दिये गए।
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ सीरीज से सम्मानित किया गय । सब जूनियर वर्ग में खो- खो में अवनिका मिश्रा व प्रभव सिंह; जूनियर वर्ग में खो- खो में अनुष्का सिंह व अत्रिश कुक्रेती, थ्रो बॉल में अरुशि सिंह व आर्यन कुमार; सीनियर वर्ग में खो- खो में रौनक गंगवार व अंश ग्रोवर, थ्रो बॉल में माहिरा खान व तनय मर्टोलिया, बास्केटबॉल में प्रक्रति व अनुग्रह शर्मा तथा वालीबॉल में वैभव सिंह सम्मानित हुए ।
खेलों में अद्वितीय प्रदर्शन करने वाले 2 खिलाड़ियों को स्पोर्टिंग एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया । बालिका वर्ग में यह पुरस्कार रौनक गंगवार को तथा बालक वर्ग में माहिर मेहरा विजयी रहें । अविस्मर्णीय प्रदर्शन करने वाले 4 खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स चैंपियन अवार्ड से पुरस्कृत किया गया ।
जूनियर वर्ग में यह सम्मान अनुष्का सिंह व अग्रिम दीक्षित तथा सीनियर वर्ग में अनन्या लाल व सचिन यादव को उनके अति उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार प्रदान किये गए स्पोर्ट्स चैंपियन हाउस गौतम सदन रहा|यहां पर प्रबंधक डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल व प्रधानाचार्या डॉ प्रियंका सरकार, उपप्रधानाचार्या सुश्री फराह दीबा हक़ व समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहे |