बरेली । अहीर रेजिमेंट संयुक्त मोर्चा द्वारा भारतीय सेना में अहीर रेजीमेन्ट का गठन करने की मांग करते हुए 18 नवम्बर को एक जागरूकता रैली निकाली जाएगी।
अहीर रेजिमेंट संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरव यादव ने बताया भारतीय सेना अन्य कई रेजीमेंट हैं लेकिन अहीर रेजीमेंट नहीं है । अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर जन जागरूक रैली का आयोजन 18 नवम्बर को दोहना टोल टैक्स से निकाली जाएगी यह जागरूकता रैली इज्जतनगर, राजेन्द्र नगर, जनकपुरी, डेलापीर होते हुए शाहमतगंज होते हुए चौकी चौराहा से जिलाधिकारी कार्यालय पर आयेगी और रक्षा मंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जायेगा। जिसमें लगभग 300 से 400 लोगों के साउन्ड सहित शरीक होने की संभावना है । कुछ कम बढ़ भी सकते हैं। उक्त रैली प्रातः 10:00 बजे से निकाली जायेगी । जो कि लगभग 12:00 बजे तक कचहरी कलेक्ट्रेट पहुँचेगी और ज्ञापन दिया जाएगा।