लखनऊ : बुलंदशहर के युवक ने शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री आवास के बाहर जहरीला पदार्थ खा लिया. युवक जनसुनवाई में शामिल होना चाहता था, लेकिन उसे मौका नहीं मिल सका. इधर, इसकी जानाकरी सीएम आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को मिली तो युवक को तत्काल सिविल अस्पातल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि युवक बिजली विभाग से परेशान था और इसी की शिकायत लेकर लखनऊ पहुंचा था.
हजरतगंज ACP विकास जायसवाल ने बताया कि बुलंदशहर में नगर कोतवाली, ग्राम तातारपुर के अजय कमार उर्फ धर्मेश कुमार (50) ने सुबह 9.25 बजे लामार्ट चौराहे के पास आत्मघाती कदम उठाया. अजय को उल्टियां हो रही थीं. सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो अजय ने जहरीला पदार्थ खाने की बात बताई. अजय पूछताछ में उसने बताया कि वर्ष 2014 में एक आटा चक्की लगाई थी. मई 2014 में अधिक लोड के कारण वहां का ट्रांसफार्मर जल. दूसरा ट्रांसफर लगवाने के एक घंटा बाद दोबारा जल गया. इसके बाद बिजली विभाग ने 70 प्रतिशत राशि जमा करने के लिए कहा. इसी कारण उसकी आटा चक्की अभी तक बंद है.
इधर, अजय को सिविल अस्पताल ले जाया गया, हालांकि तब तक उसकी हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी. CMS डॉक्टर राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अजय को इमरजेंसी में भर्ती किया गया. उसका इलाज शुरू किया गया. लेकिन, जान नहीं बचाई जा सकी.
पिछले 6 साल से पत्नी-बच्चों से अलग रह रहे थे: पत्नी अनीता ने बताया कि सोमवार को अजय बिना बताए घर से निकल गए थे. जाने से पहले उन्होंने अपना मोबाइल फोन तोड़ दिया था. गांव में एक विवाद के दौरान पुलिस के सामने भी उन्होंने जहरीला पदार्थ दिखाते हुए खाने की धमकी दी थी, लेकिन पुलिस ने दो घंटे तक समझाकर मामला शांत कराया था. बताया कि बिजली विभाग ने अजय पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था.
बेटों को लेकर लखनऊ रवाना हुई बुलंदशहर पुलिस: शुक्रवार दोपहर लखनऊ पुलिस ने बुलंदशहर पुलिस को अजय के जहरीला पदार्थ खाने की सूचना दी. इसके बाद सुबह से ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तातारपुर स्थित उनके घर डटे रहे. तहसीलदार सदर मनोज कुमार रावत, नायब तहसीलदार राजीव कुमार और नगर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र राठौर ने पीड़ित परिवार और पड़ोसियों से बातचीत की. वहीं, अजय के बेटे मोहित और पुष्कर को पुलिस अपने साथ लखनऊ ले गई है.
बता दें कि लखनऊ में सीएम आवास के सामने खुदकुशी का प्रयास करने के अभी तक करीब 10 बड़े मामले सामने आ चुके हैं. इसमें कुछ की मौत भी हो चुकी है. हाल फिलहाल ही तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. अब अजय की खुदकुशी से हड़कंप मचा है.