Bareilly News: एबीवीपी ने कुलपति की सद्बुद्धि के लिए किया हवन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नाम वसूली करने का आरोप

Bareilly News: रुहेलखंड विवि के कुलपति के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने तीसरे दिन भी अपना प्रदर्शन जारी रहा। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलपति की सद्बुद्धि के लिए हवन आयोजित किया, जिसमें तमाम एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे और हवन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए हवन में आहुति दी। इस मौके पर एबीवीपी के महामंत्री श्रीराज बाजपेई ने बताया कि कुलपति की बुद्धि ठीक नहीं हैं। वह हर काम के लिए रुपए ले रहे हैं। उनकी बुद्धि के लिए आज अग्रसेन पार्क में हवन आयोजित किया गया है।

एबीवीपी के कार्यकारी अध्यक्ष रोहित प्रताप सिंह ने बताया कि आज कुलपति की सद्बुद्धि के लिए हवन आयोजित किया गया था, क्योंकि विवि में तमाम तरह के भ्रष्टाचार फैले हुए हैं। विवि में अभी तक शैक्षिक कैलेंडर को भी फॉलो नहीं किया जा रहा है। अभी भी विवि में एडमिशन चल रहे हैं।

एबीवीपी ने बीते दिन भीख मांगकर किया था प्रदर्शन

भारतीय विद्यार्थी परिषद बरेली महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने बीते दिन बरेली कॉलेज से श्यामगंज चौराहे और बरेली कॉलेज के गेट दुकानों पर शहर के 10 स्थानों पर जाकर भीख के रूप में 770 रुपये इकट्ठे किये थे। जिसे कुलपति को ड्राफ्ट बनवाकर भेजने की बात कही थी। कॉलेज उपाध्यक्ष दुर्विजय ने बताया था कि कुलपति का तानाशाही रवैया छात्रों को डिप्रेशन की ओर  बढ़ा रहा है। छूटे हुए प्रैक्टिकल की फीस गत वर्ष से दोगुनी कर दी गयी और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नाम पर सेमेस्टर सिस्टम के नाम पर वर्ष में दो दो बार फीस ली जा रही है।

छात्रों और अभिभावकों की जेब पर कुलपति और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा डाका डाला जा रहा है। राजेंद्र नगर इकाई के सहमंत्री ईशा राणा ने कहा कि विश्वविद्यालय के ऐसे तानाशाही रवैया से छात्रों का भविष्य अंधकार में हो रहा है। छात्रों को शैक्षिक कैलेंडर के आधार पर न तो प्रवेश हो रहे हैं, न ही परीक्षा, जिससे छात्रों का मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है। कॉलेज उपाध्यक्ष सौम्या गोपाल का कहना था कि विद्यार्थी परिषद ये तानाशाही रवैया स्वीकार नहीं करेगा। जरूरत पड़ने पर विश्वविद्यालय की नींव तक हिला के रख देगा। भीख के माध्यम से इकट्ठा हुए धन को एबीवीपी विश्वविद्यालय प्रशासन को सौपेंगा।