फतेहपुर: फतेहपुर जिले में हाईवे पर चोरी से सरिया की खरीद-फरोख्त के मामले में रविवार रात प्रयागराज आईजी प्रेम कुमार गौतम ने छापामारी की और फिर कड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में एसपी उदय शंकर सिंह ने थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह, हलका इंचार्ज बृजेश यादव, बीट सिपाही आशीष यादव को सस्पेंड कर दिया है।
आईजी प्रेम कुमार ने थरियांव हाईवे पर टेकसारी मोड़ पर छापामारी के दौरान ट्रकों से सरिया खरीद फरोख्त का मामला पकड़ा था। माना गया कि थानाध्यक्ष और क्षेत्र के पुलिसकर्मी गश्त नहीं करते हैं। इसी वजह से अवैध कारोबार हो रहा है। मौके पर भारी मात्रा में चोरी की सरिया बरामद हुई है। कुछ के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।