नई दिल्ली: अडानी ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने बुधवार को स्वदेशी UAV दृष्टि- 10 स्टारलाइनर ड्रोन को भारतीय नौसेना को सौंप दिया। जिसका नौसेना प्रमुख ने अनावरण किया। UAV दृष्टि -10 स्टारलाइनर पूरी तरह को अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने तैयार किया है। जो भारत में ही पूरी तरह से तैयार किया गया है। नौसेना के बेड़े में शामिल होने के बाद भारतीय नौसेना की ताकत पहले से कही ज्यादा बढ़ जाएगी। इस एडवांस एरियल सिस्टम को नौसेना को सौंपने से पहले फ्लैग ऑफ कार्यक्रम हैदराबाद के अडानी एयरोस्पेस पार्क में हुआ। खास बात ये है कि एडवांस एरियल सिस्टम के क्षेत्र में इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जो रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है।
नौसेना प्रमुख ने UAV दृष्टि -10 स्टारलाइनर का किया अनावरण
अडानी डिफेंस ने तैयार किया पहला स्वदेशी UAV दृष्टि -10 स्टारलाइनर
Next Post