अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को दिया 285 रन का लक्ष्‍य, रशीद ने झटके तीन विकेट

50वें ओवर में ऑलआउट हुई टीम, गुरबाज-इकराम की फिफ्टी

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मुकाबले में इंग्लैंड को 285 रन का लक्ष्‍य दिया है। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी अफगान टीम 49.4 ओवर में 284 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। टीम से रहमानुल्लाह गुरबाज ने 80 और इकराम अलीखिल ने 58 रन बनाए। इंग्लैंड से आदिल रशीद को 3 और मार्क वुड को 2 विकेट मिले।

अफगानिस्तान ने 190 रन के स्कोर पर ही अपने छह विकेट गंवा दिए। हशमतुल्लाह शहीदी 14,, जमतुल्लाह ओमरजई 19 और मोहम्मद नबी 9 रन ही बना सके। यहां से राशिद खान ने 23 रन की पारी खेली, उनके आउट होने के बाद मुजीब उर रहमान ने तेजी से 16 गेंद पर 28 रन बनाए। वहीं, इकराम अलीखिल 58 रन बनाकर आउट हुए और टीम का स्कोर 275 रन के पार पहुंचा।

रहमानुल्‍लाह गुरबाज का अर्धशतक

अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार अर्धशतकी पारी खेली। गुरबाज ने वनडे में तीसरी फिफ्टी लगाई।