गांधीनगर से नामांकन के बाद अमित शाह बोले- तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं मोदी जी

नई दिल्‍ली: गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से शुक्रवार (19 अप्रैल) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। शाह ने कहा कि ये उनके लिए गर्व की बात है कि गांधीनगर सीट से नरेंद्र मोदी खुद वोटर हैं। अमित शाह के नामांकन के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे।

नामांकन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज मैंने गांधीनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि इस सीट का प्रतिनिधित्व लालकृष्ण आडवाणी, अटल जी (पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी) ने किया और जिस सीट से नरेंद्र मोदी खुद मतदाता हैं। मैं इस सीट से 30 साल तक विधायक और सांसद रहा हूं। इस क्षेत्र की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है।

शाह बोले- पीएम मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस चुनाव में पूरा देश 400 पार के साथ नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्साहित है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पूरी दुनिया में परचम लहराया है। देश की जनता ने जो 10 साल दिए, वो यूपीए सरकार के गड्ढे भरने में गुजर गए और ये अगले 5 साल विकसित भारत के निर्माण की नींव रखने के लिए होंगे।

उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वोट देकर भारी बहुमत के साथ हर जगह कमल खिलाएं और हमें 400 सीटें पार करने के लक्ष्य को हासिल करने में सफल बनाएं। बता दें कि गांधीनगर लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होने वाला है।