गाजीपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण यानी एक जून को गाजीपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है। ऐसे में नामांकन प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में सोमवार (13 मई) को अफजाल अंसारी ने नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही मुख्तार अंसारी की बेटी और अफजाल अंसारी की भतीजी नुसरत अंसारी ने नामांकन दाखिल किया। उन्होंने ये नामांकन डमी कैंडिडेट (सब्स्टीट्यूट उम्मीदवार) के तौर पर किया है।
समाजवादी पार्टी की ओर से AB फॉर्म अफजाल अंसारी और नुसरत अंसारी दोनों को जारी किया गया था। अफजाल ने कहा कि मेरे नामांकन में कोई दिक्कत आती है तो पार्टी सिंबल नुसरत को ट्रांसफर हो जाएगा। हालांकि, एक सेट पर्चा निर्दलीय भी दाखिल किया गया है। अफजाल ने दावा किया कि चौथे चरण में यूपी की 13 में से आधी सीटें भी बीजेपी बचा ले तो बड़ी बात होगी। भाजपा प्रत्याशी को पर्चा भरने में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को बुलाना पड़ा।
अफजाल का दावा- उनका चुनाव ठीक है
अफजाल अंसारी ने दावा किया कि उनका चुनाव ठीक है और वे गाजीपुर लोकसभा की पांचों विधानसभा को सात से ज्यादा बार घूम चुके हैं। अब उसे जोत कर रोटावेटर से समतल करने की प्रक्रिया में हैं। अफजाल अंसारी ने बताया कि आज उनकी हाइकोर्ट में तारीख भी थी। उन्होंने मीडिया से ही जानकारी लेकर बताया कि अगली तारीख 20 मई पड़ी है। वहीं, उनकी बेटी नुसरत नामांकन के बाद मीडिया से बिना बात किए सीधे चली गईं।
बता दें कि गाजीपुर लोकसभा से सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी के नामांकन में पूर्व मंत्री और सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह, विधायक बीरेंद्र यादव और विधायक जय किशुन साहू भी मौजूद रहे। उनके ठीक पहले उनकी बेटी नुसरत अंसारी भी प्रस्तावकों के साथ नामांकन करने पहुंची थीं।