Agra: दो ब्रह्माकुमारी बहनों ने किया सुसाइड, नोट लिखकर सीएम योगी से लगाई बड़ी गुहार

सुसाइड नोट में लिखा- योगी जी, इन्हें आसाराम की तरह जिंदगी भर जेल में रखो

आगरा: आगरा के जगनेर में प्रजापति ब्रह्माकुमारी आश्रम निवासी दो सगी बहनों ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। सुसाइड करने से पहले दोनों ने तीन पेज का सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने खुदकुशी के लिए संस्था के चार लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में दोनों बहनों ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपियों को आसाराम की तरह उम्रकैद की सजा दिलाने के लिए कहा है। उन्होंने लिखा- ‘योगी जी, इन आरोपियों को आसाराम बापू की तरह उम्रकैद की सजा दिलाना।’

मृतक बहनों ने सुसाइड नोट में चारों आरोपियों पर पैसे हड़पने के साथ-साथ अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप भी लगाए हैं। ACP खैरागढ़ के अनुसार, चारों आरोपी आगरा से बाहर के हैं। इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई हैं।

Agra: दो ब्रह्माकुमारी बहनों ने किया सुसाइड, नोट लिखकर सीएम योगी से लगाई बड़ी गुहार

अपनी मौत के लिए चार लोगों को ठहराया जिम्‍मेदार

पुलिस के अनुसार, एकता और शिखा ने आठ साल पहले ब्रह्माकुमारी की दीक्षा ली थी। इसके बाद उनके परिवार ने जगनेर में ब्रह्माकुमारी केंद्र बनवा दिया था, जिसमें दोनों रह रही थीं। मृतक बहनों में से शिखा (32) ने एक पेज का सुसाइड नोट लिखा है, जबकि एकता (38) ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखा है। शिखा ने सुसाइड में दोनों बहनों के बीते एक साल से परेशान होने का जिक्र किया है। सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार आश्रम के नीरज सिंघल, धौलपुर के ताराचंद, नीरज के पिता और ग्वालियर के आश्रम में रहने वाली एक महिला को ठहराया है।

Agra: दो ब्रह्माकुमारी बहनों ने किया सुसाइड, नोट लिखकर सीएम योगी से लगाई बड़ी गुहार