Ajay Rai on Lok Sabha Elections 2024: 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी में इंडिया गठबंधन को मजबूत करने की कोशिशें जारी हैं। यूपी में काँग्रेस और सपा के बीच सीट शेयरिंग पर बात बन गई है। इसके तहत यूपी में काँग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बची 63 सीटों पर समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी।
काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा है की हम 17 सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। उन्होने कहा, हम ऐसे कार्यकरतों को मौका देंगे जिनके अंदर चुनाव जीतने की क्षमता होगी। यह तय है की पुराने कार्यकर्ताओं को ही लोकसभा चुनाव का टिकट दिया जाएगा।
वहीं, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अखिलेश यादव के शामिल होने के सवाल पर अजय राय ने कहा है की हम अखिलेश यादव से फिर मिलने जा रहे हैं। उन्हें आगरा में यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया जाएगा और उनसे आग्रह भी किया जाएगा। यूपी में इंडिया गठबंधन के तहत मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जाएगा और भाजपा सत्ता से हटाया जाएगा।