INDIA गठबंधन में घमासान के लिए अखिलेश यादव ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

कांग्रेस को नेताओं से बात करने की दी सलाह

लखनऊ: बिहार की राजनीति में घमासान जारी है। इस घमासान के बीच अखिलेश यादव ने कहा कि उम्मीद है कि बिहार सीएम एनडीए में नहीं जाएंगे। वह इण्डिया गठबंधन में रहकर इसे मजबूत करेंगे। 26 जनवरी को अखिलेश यादव कन्नौज के उमर्दा ब्लॉक क्षेत्र के बहोसी ग्राम पंचायत के फकिरापुरा में पीडीए की एक चौपाल में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के लिए इंडिया गठबंधन मजबूत हो रहा है। नीतीश कुमार कहीं नहीं जाएंगे, साथ रहकर वे गठबंधन को मजबूत करने का काम करेंगे। सपा प्रमुख ने कहा कि इस पर कांग्रेस आगे आते हुए नेताओं से बात करनी चाहिए। आगे सलाह देते हुए कहा कि कांग्रेस को ममता बनर्जी और अन्य छोटे दलों को साथ में जोड़ कर रखना चाहिए।