अखिलेश यादव ने किया ध्‍वजारोहण, सीएम योगी के बांग्लादेश वाले बयान पर साधा निशाना

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व सांसद अखिलेश यादव ने 15 अगस्‍त को लखनऊ स्थित अपने कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दीं। अखिलेश ने कहा कि मैं स्वतंत्रता दिवस की आप सबको बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। सीमाओं पर बहुत सारी ऐसी घटनाएं हो रही हैं, इसलिए हम लोगों को 15 अगस्त पर यह भी सोचना है कि कैसे हमारी सीमाएं सुरक्षित हो।

आज सपा द्वारा नौजवानों को सम्मानित करने का कार्यक्रम भी रखा गया। अखिलेश ने नौजवानों को सम्मानित करते हुए कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो अग्निवीर योजना को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।

बांग्‍लादेश वाले बयान पर किया पलटवार

अखिलेश यादव ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के बांग्लादेश वाले बयान का पलटवार करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री इतना रफ्तार से भाग रहे है कि उन्हें शायद यह पता चल गया है कि दिल्ली से यह खबर आई है कि कूद कर आगे आना चाहिए। मुख्यमंत्री होते-होते विदेश नीति पर भी भाषण दे रहे है। बता दें कि सीएम योगी ने कुछ दिन पहले राजधानी लखनऊ में विभाजन विभीषिका दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पड़ोसी मुल्कों पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर चिंता जाहिर की थी।

सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा था निशाना

सीएम योगी ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमले को लेकर विपक्षी दलों की चुप्पी पर भी सवाल उठाए थे। योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि जो दृश्य 1947 में हुआ था वही दृश्य आज हम सब को बांग्लादेश में देखने को मिल रहा है। एक करोड़ हिन्दू किस तरह से आज अपनी अस्मिता को बचाने के लिए चिल्ला-चिल्ला कर गुहार लगा रहे हैं और दुनिया के मुंह सिले हैं। भारत के अंदर भी कथित सेक्युलरिस्ट के मुंह भी सिले हुए हैं। इनके मुंह से भी एक भी शब्द नहीं निकल रहा है, क्योंकि उनको भय है कि अगर इन कमजोर लोगों के लिए पक्ष में इन्होंने आवाज निकाली तो इनका वोट बैंक खिसक जाएगा।