Lucknow News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद इंडिया गठबंधन में शामिल तमाम पार्टियों के नेता लगातार बीजेपी पर हमलावर बोल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी पिच को मजबूत करने में जुटे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादाव भी संजय सिंह की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बीजेपी पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करने के आरोप लगाए हैं।
मीडिया से बात करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते दिनों हुई सीबीआई और ईडी जांच पर बोलते हुए बीजेपी तीखा हमला बोला। उनका कहना है कि सरकार जनता और विपक्ष के गठबंधन से घबरा रही है, इसलिए छापेमारी चल रही है ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके। CBI की जांच हो या ED हो, कोई भी इन जांचों से पीछे नहीं हटता है, लेकिन जिस तरीके से राजनीतिक लाभ लेने के लिए इन संस्थाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसकी खिलाफत हर दल कर रहा है।