तहसीलदार की ऑउटसोर्सिंग से भर्ती पर बोले अखिलेश यादव , कहा नौकरी BJP के एजेंडे में है ही नहीं

गोरखपुर : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर प्रदेश सरकार को घेरने का प्रयास करते हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरने का प्रयास किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर नगर निगम द्वारा 18 नवंबर को प्रकाशित एक विज्ञापन को लेकर X पर पोस्ट किया है.

इस पर अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया कि बेहतर होगा कि ‘भाजपा सरकार पूरी की पूरी ‘सरकार’ ही आउटसोर्स कर दे, तो उसको एक जगह से ही सारा कमीशन एक साथ सेट हो जाए. ऐसा करने से भाजपा को फुटकर में नौकरी और उसके बहाने आरक्षण को खत्म करने का महाकष्ट नहीं उठाना पड़ेगा.

हम तो हमेशा से कहते रहे हैं, आज फिर दोहरा रहे हैं कि नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं. आउटसोर्सिंग PDA के खिलाफ एक आर्थिक साजिश है. भाजपा इस प्रस्ताव को तत्काल वापिस करे और नौकरी-आरक्षण का सांविधानिक हक न छीने.

इस विज्ञापन के संदर्भ में नगर निगम के अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कार्य की अधिकता की वजह से ऐसे पदों का विज्ञापन साल 2012 से होता चला रहा है, जिसमें रिटायर्ड कर्मचारी, तहसीलदार की नियुक्ति होती चली आ रही है, जिससे निगम की जमीनों को चिन्हित किया जाता है और उसे जनहित के कार्यों में उपयोग में लाया जाता है.

बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करीब 15 दिन पहले आमी नदी में मछलियों की मौत का मामला भी एक्स पर उठाया था और सरकार पर आरोप लगाया था.