भदोही में अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, 400 पार के दावे पर कही ये बात

भदोही: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार (21 मई) को भदोही लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी के समर्थन में आयोजित जनसभा में जनता से वोट अपील की। उन्होंने कहा कि 25 मई को वोट देने साइकिल से जाएं। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस बार देश के प्रधान सांसद अपनी क्योटो वाली सीट भी नहीं बचा पाएंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि ईवीएम का सात नंबर याद रखें 7 नंबर बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि जिंदगी की शुरुआत सात फेरों से होती है। उन्‍होंने कहा कि इस लूट और झूठ वाली सरकार को जनता पूरी तरीके से समझ चुकी है। इस बार यह जो 400 सीट जीतने का दावा कर रहे हैं, देश की 140 करोड़ जनता इन्हें 140 सीटें भी जितने नहीं देगी।

भदोही में अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

80 में से एक भी सीट नहीं जीत सकेगी भाजपा सरकार

सपा सुप्रीमो ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में एक भी सीट भाजपा की झूठी सरकार नहीं जीत सकेगी। इस बार इनके क्योटो की जनता भी गुस्से से भरी हुई है। इंडी गठबंधन के प्रत्याशी विपक्ष को करारी शिकस्त देंगे। 1 जून को यूपी की जनता इन्हें वापस गुजरात भेजने का काम करेगी। उनका भाषण सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। जनसभा स्थल पर तो लोगों की भीड़ लगी ही थी, आस-पास के घरों की छतों पर लोग अखिलेश यादव की जनसभा देखने के लिए खड़े हुए थे।